‘भारत के फैसलों (कश्मीर पर) से उन्हें दिक्कत है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा। ये वो हैं जो चरमपंथ को पालते-पोसते हैं।’ पीएम मोदी के इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक बयान करार दिया है। साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों कहेंगे तो वो कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें एक बार फिर ये बात सामने आ गई जिसमें ट्रम्प की तरफ से कहा गया कि कश्मीर मामले पर अगर भारत पाकिस्तान मुझसे मध्यस्थता के लिए कहते है तो मैं तैयार हूँ।

ट्रंप ने कहा कि अगर मुझे मध्यस्थता के लिए कहा जाएगा, तो मैं तैयार हूं, करना चाहता हूं और करने में सक्षम हूं। ये पेचीदा मामला है। ये मामला लंबे वक्त से चल रहा है। अगर दोनों चाहेंगे तो मैं मध्यस्थता के लिए तैयार हूं। लेकिन भारत का तैयार होना भी ज़रूरी।

अमेरिकी मंच पर नेहरू की तारीफ़ से साबित हुआ कि भारत हमेशा से लोकप्रिय रहा है 5 साल में नहीं हुआः साक्षी

ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति ने तब कही जब एक दिन पहले वो हाउडी मोदी कार्यक्रम में 59 हज़ार लोगों के बीच पीएम मोदी के साथ में नज़र आ चुके थे। जब ऐसा माना और ऐसा कहा जाने लगा गया कि झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए। मगर एक दिन बाद ही ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ प्रेस कांफेरेस में अलग राग अलापते नज़र आए।

ट्रंप ने पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद पर कहा कि पाकिस्तान ने चरमपंथ से निपटने में प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान इस मामले में प्रगति करना चाहते हैं। “इसका कोई दूसरा हल नहीं है। दूसरी ओर सिर्फ़ कर्ज़ और गरीबी है।

इस मौके पर जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या वो कश्मीर में बनी मानवाधिकार की स्थिति से चिंतित हैं? तो इसपर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि हां। मैं चाहता हूं कि सबकुछ ठीक हो जाए और सब लोगों के साथ अच्छे से व्यवहार किया जाए।

नेहरु के जिस धर्मनिरपेक्षता के विचार को BJP भुलाना चाहती है, वो अमेरिका को याद हैः सगारिका घोष

इस प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप के बदले हुए अंदाज़ पर पत्रकार साक्षी जोशी ने प्रतिक्रिया दी। साक्षी ने लिखा, ट्रंप- झूठा नंबर 1 टाइप के पुराने gfx plate कल दोबारा चैनलों पर इस्तेमाल हो सकते हैं। क्योंकि ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक मध्यस्थता का राग अलाप दिया है। हमारे पैसों पर अपना चुनाव प्रचार करवा लिया और अब प्रसाद में क्या मिल रहा है देख लो। और करो गुणगान

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर लिए निशाना साधा था। जिसपर ट्रंप ने कहा कि भारत और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कल बहुत एग्रेसिव बयान सुना और मैं वहीं मौजूद था। मुझे नहीं पता था कि मुझे ये बयान सुनने को मिलेगा। वहाँ मौजूद लोगों को ये बयान अच्छा लगा लेकिन ये बहुत ही आक्रामक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here