दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को दोबारा स्थापित करने के लिए जमीन को लेकर मोदी सरकार और डीडीए को पत्र लिख चुकें हैं। लेकिन तकरीबन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी केंद्र की तरफ से पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की तरफ से जवाब न दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए सरकार की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि मंदिर निर्माण कराये जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने जो पत्र लिखा है भाजपा सरकार उसका जवाब क्यों नही दे रही?

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, ‘भाजपा कहती है बाबर ने भगवान श्री राम के मंदिर को तोड़ा तो फिर भाजपा सरकार ने “बाबर” बनकर संत रविदास जी के मंदिर को क्यों तोड़ा? मंदिर निर्माण कराये जाने पर अरविंद केजरीवाल जी के पत्र का जवाब क्यों नही दे रही भाजपा सरकार?’ 

सीएम केजरीवाल ने एक सप्ताह पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कहा था तुगलकाबाद में ढहाए गए संत रविदास के मंदिर को दिल्ली सरकार केंद्र दोबारा बनवाना चाहती है। इस कार्य के लिए उसे केंद्र के सहयोग की ज़रूरत है।

बता दें कि ज़मीन के बदलाव को नोटिफाई करने के लिए दिल्ली सरकार के जरिए डीडीए को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने की ज़रूरत होगी। सीएम केजरीवाल ने हरदीप सिंह पुरी को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार जमीन को डिनोटिफाई करने के प्रस्ताव पर तय समय सीमा के भीतर काम करेगी।

उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार मंदिर का संचालन करने वाली सोसायटी को जमीन उपलब्ध करा दे तो आपके सहयोग से दिल्ली सरकार मंदिर का दोबारा निर्माण कराने में खुशी महसूस करेगी। इस मामले में दिल्ली के सोशल वेलफेयर मंत्री राजेंद्रपाल गौतम पहले ही डीडीए के उपाध्यक्ष को पत्र लिख चुके हैं। हालांकि इस पत्र का जवाब अब तक नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here