निजी समाचार चैनल एनडीटीवी पर रिलायंस ने मानहानि की है। अनिल अंबानी की कंपनी ने अहमदाबाद की एक अदालत ने नोटिस भेजी है, जिसपर 26 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई होगी। वहीं इस मामले पर सियासी गलियारों में भी हलचलें तेज हो चली हैं।

आप सांसद संजय सिंह, जिनपर पहले से ही रिलायंस ने मानहानि का केस किया है, उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आप सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझ पर 5000 करोड़ और एनडीटीवी पर 10000 करोड़ की मानहानि सच की आवाज़ को दबाने की कोशिश है देश को लूटने वालों का कोई सम्मान नही “चेहरे पर जो लाली है राफ़ेल की दलाली है” 20 OCT 10 बजे नवरंगपुरा सिविल कोर्ट अहमदाबाद में पहुँचकर अपना पक्ष रखूँगा।

गौरतलब है कि यह केस एनडीटीवी के साप्ताहिक शो ‘Truth vs Hype’ पर किया गया है। जो 29 सितंबर को प्रसारित हुआ था। इस शो में राफ़ेल सौदे में रिलायंस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। इस शो में चैनल के अनुरोध के बावजूद रिलायंस का कोई आला अधिकारी शामिल नहीं हुआ था।

NDTV ने राफेल घोटाले की खबर दिखाई तो अंबानी ने किया मुकदमा, चैनल ने कहा- न डरेंगे न दबेंगे

बता दें कि मानहानि पर एनडीटीवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अनिल अंबानी समूह द्वारा तथ्यों को दबाने और मीडिया को अपना काम करने से रोकने की जबरन कोशिश है। एनडीटीवी का कहना है कि वो अदालत में पूरे तथ्यों के साथ अपनी बात रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here