गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमलों के लिए कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि गुजरात में बीजेपी की सोची समझी साजिश के तहत उत्तर भारतीयों पर हमले कराए गए। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात हिंसा में शामिल बीजेपी के 3 विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि गुजरात में बीजेपी की साजिश के तहत उत्तर भारतीयों पर हमले की सारी घटनाएं घटी हैं। इनकी शुरुआत मुख्यमंत्री के बयान के बाद हुई।

मुख्यमंत्री के बयान के बाद ही लोगों को वहां से भगाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ सबूत हैं जिससे साबित होता है कि फेसबुक और व्हाट्सऐप के ज़रिए बीजेपी लोगों को भड़काने का काम रही है।

ऐसा ‘नेता’ किस काम का जो शांति की एक अपील भी ना कर सके! UP-बिहार की हाय मंहगी पड़ेगी साहेब

गोहिल ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के उस बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी फैक्ट्री में 20 प्रतिशत से ज्यादा गैर-गुजराती होंगे, तो उसे मैं नहीं चलाऊंगा।

उन्होंने कहा कि हिम्मत नगर के विधायक समेत अन्य विधायक रैली निकालते हैं और भाषण देते हैं। इसके बाद उत्तर भारतीयों पर हमले होते हैं। तीन एफआईआर में उनके नाम भी हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा  कि सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह सोची समझी साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात की सरकार कानून-व्यवस्था बरकरार नहीं रख सकती है तो उसे बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

अगर कांग्रेस गुजरात जला रही है तो क्या BJP संबित पात्रा को ONGC का डायरेक्टर बनाने के लिए है?

गोहिल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतते हैं और उत्तर प्रदेश के लोगों की गुजरात में सुरक्षा नहीं होती। उनको जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार और गुजरात का बहुत पुराना रिश्ता है। गुजरात गांधी जी की जन्मस्थली है और बिहार उनकी कर्मभूमि रही। दोनों राज्यों का रिश्ता बहुत गहरा है।

गुजरात पलायन पर बोले कुमार विश्वास, नेताओं सुधर जाओ नहीं तो जनता दौड़ा-दौड़ा कर सुधार देगी

अल्पेश ठाकोर पर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ठाकोर ने खुद वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें। अगर वह जिम्मेदार हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करो और जेल में डालो। लेकिन यह सरकार ऐसा नहीं करेगी क्योंकि उसे सिर्फ राजनीति करनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here