सीबीआई में मचे घमासान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष इस मामले में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के ख़िलाफ़ केंद्र की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं सरकार का आरोप है कि विपक्ष इस मुद्दे को बेवजह सियासी रंग देने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस

सरकार की तर्ज़ पर ही देश की मेनस्ट्रीम मीडिया भी यह साबित करने में लगी है कि कांग्रेस सीबीआई विवाद को भुनाकर अपनी सियासत को चमकाना चाहती है।

मीडिया कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि वह इस मामले में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को अपना मोहरा बनाकर सरकार को बेवजह घेर रही है।

ज़ी न्यूज़ के शो ‘ताल ठोक के’ में बुधवार को शो के एंकर अमन चोपड़ा ने इसी बात को स्थापित करने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगाया। उन्होंने सरकार से सवाल पूछने के बजाए कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि क्या कांग्रेस अपने सियासी फायदे के लिए आलोक वर्मा को अपना मोहरा बना रही है।

साहेब के इशारे पर महिला की जासूसी करने वाली IB आज आलोक वर्मा की जासूसी करते रंगे हाथ पकड़ी गई

वहीं, आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस मामले में कांग्रेस को घेरते हुए ट्विटर पर लिखा, “अरुण शौरी, यशवंत सिंहा के साथ अब आलोक वर्मा भी कांग्रेस के अति प्रिय हो गए हैं”।

अंजना ओम कश्यप के इस ट्वीट पर लालू प्रसाद यादव के नाम से बने पैरोडी अकाउंट ने प्रतिक्रया दी है। पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, “लेकिन अंजना ओम मोदी अभी भी भाजपा प्रवक्ता बनी हुई है अमित शाह कुछ प्रवक्ताओ को मीडिया मे सेट किया है यह नई राजनीति है”।

बता दें कि सीबीआई विवाद मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। कोर्ट ने इस मामले में 2 हफ़्ते के अंदर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को पूर्व जज की निगरानी में जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं।

क्या गोदी मीडिया में इतनी हिम्मत है कि वो जासूसों से पूछ सके उन्हें आलोक वर्मा के पीछे किसने लगाया था?

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को सीबीआई में कोई भी नीतिगत फैसला करने पर रोक लगा दी है।

5 COMMENTS

  1. People like Anjana give credence to the word “pressititute”. Or is it, that these are the paid servants of BJP and not in the profession of news reporting.

  2. दूसरा का दही सबको खट्टा लगता है मैडम भाजपा के सामने बीना बीन नागिन डांस करने वाले / वाली , वर्मा जी को कांग्रेस का समर्थक कह रहे हैं इनका बस चले तो वर्मा जी को कांग्रेस का महासचिव बना देंगें .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here