मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले राजनीतिक दलों में ही फूट पड़ती थी मगर अब जांच एजेंसी सीबीआई में ही दो फाड़ हो चुकी है। सीबीआई में नंबर एक और दो आपस में भीड़ चुके हैं।

यहां पर नंबर एक यानी अलोक वर्मा ने नंबर दो यानी राकेश अस्थाना पर आरोप लगाया है और उनके सहयोगी डिप्टी एसपी देवेन्द्र कुमार को मोईन कुरैशी से संबधों के चलते गिरफ्तार कर लिया है।

जिस मामले में देवेन्द्र की गिरफ़्तारी हुई उसमें सबसे पहला नाम राकेश अस्थाना का है और दूसरे नंबर पर नाम देवेन्द्र का है मगर अलोक वर्मा ने घूसखोरी में लिप्त और पीएम मोदी के करीबी कहे जाने राकेश अस्थाना को गिरफ्तार नहीं किया।

CBI हेडक्वार्टर पर CBI का छापा, पत्रकार बोलीं- मित्रों, ये भी 70 साल में पहली बार हुआ है

देश के इतिहास में ये पहली बार है कि किसी जांच एजेंसी ने अपनी जांच एजेंसी के खिलाफ छापेमारे शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राकेश अस्थाना और अलोक वर्मा को तलब किया मगर दोनों के बीच बढ़ चुकी दूरियां कम होंगी, इसकी उम्मीद कम ही नज़र आती है।

फ़िलहाल कांग्रेस ने इस मामले पर पीएम मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। जहां अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही राकेश अस्थाना को पीएम मोदी का दुलारा कह चुके है वहीं अब प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है।

जिसे सस्पेंड करके गिरफ्तार करना चाहिए उसको मिलने बुला रहे हैं मोदी, आखिर क्या छुपा रहे हैं ?

सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा- एक ऐसा काम जो कांग्रेस 60 साल में न कर पाई, पर मोदीजी ने पांच साल में कर दिखाया! वाह मोदीजी वाह।

बता दें कि सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना के ख़िलाफ़ एफ़आईआर हैदराबाद के एक बिज़नेसमैन सतीश बाबू सना की शिकायत पर दर्ज हुई है।

राहुल ने अस्थाना को बताया PM का दुलारा, बोले- इसी रिश्वतखोर ने मोदी को क्लीन चिट दिया था

सतीश बाबू ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने ख़िलाफ़ जांच रोकने के लिए तीन करोड़ रुपयों की रिश्वत दी। एफ़आईआर में आस्थाना के ख़िलाफ़ साज़िश और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

1 COMMENT

  1. Perfectly all right.In 60 years no leader tried to make himself a copy of Netaji Subhash Bose without making even an iote of sacrifices but furling the national flag on the day of establishment of his army ,which in fact is demeaning Neta ji by trying to show himself an equivalent. No judges of higher judiciary ever came out in 60 years before public to complain about democracy in peril but have come out now for the first time and no top two of CBI also ever had the bull fight amounting to lodging FIR and counter CVC enquiry for 60 years which has now taken place. Credit for such firsts goes to the present ruler. Kudos.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here