‘देश में अभी कोई आर्थिक मंदी नहीं है। कुछ कॉर्पोरेट लॉबी भय फैला रही है। कहा जा रहा है कि पांच रुपये के बिस्किट की बिक्री घट गई है, अजीब बात है। अगर लोगों ने बिस्कुट छोड़कर पेस्ट्री खाने लगे हैं और उस कारण से बिस्कुट नहीं बिक रहा तो मैं नहीं कह सकता।’ ये नया ‘अर्थ ज्ञान’ देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी हैं।

इससे पहले सुशील मोदी ने अपना ही महान अर्थ ज्ञान देते हुए कहा था कि, “सावन भादो में आर्थिक मंदी रहती है। यही नहीं सुशील मोदी ने पत्रकारों से ये भी कहा कि, पितृपक्ष की वजह से गाड़ियों की बिक्री कम हुई है और खरमास के बाद बिक्री बढ़ जाएगी।”

मोदीराज 2 : अब मंदी की मार पारले बिस्किट कर्मचारियों पर, कंपनी ने 10,000 लोगों की छटनी शुरू की

बिहार के वित्तमंत्री मोदी ने कहा, कुछ सेक्टरों में स्लोडाउन है। ये स्लोडाउन पूरी दुनिया में है, लेकिन लॉबी द्वारा पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है। ताकि उन्हें टैक्स में छूट मिल सके।

सुशील मोदी ने  झारखंड की राजधानी रांची में हो रहे ‘हिंदुस्तान पूर्वोदय 2019’ कार्यक्रम में आर्थिक मंदी मुद्दे पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कुछ सेक्टरों में स्लोडाउन है, जिसे ख़त्म करने की कोशिश जारी है।

महिंद्रा-मारुति के बाद हीरो साइकिल पर मंदी की मार, एमडी बोले- 55 साल में इतने बुरे हालात नहीं देखे

उन्होंने कहा ऑटोमोबाइल सेक्टर में सुस्ती के लिए जीएसटी काउंसिल रियायत नहीं देगा। गाड़ियों पर लगने वाले 28 प्तिशत जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत नहीं किया जाएगा। ऑटो सेक्टर में सुस्ती के लिए ऑटो कंपनियां भी जिम्मेदार है।

बता दें कि देश में ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनियां इस वक्त मंदी की मार से परेशान हैं। मंदी के चलते मारूती, टाटा और अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों की कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बंद हो चुकी हैं। जिससे तकरीबन 10 लाख कर्मचारियों की नौकरी ख़तरे में आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here