बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। इसका अंदाज़ा तो पिछले दिनों बालिका गृह में हुए खुलासों से ही हो गया था। मगर जब दरबंगा के त्रिवेणीगंज कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में घुसकर लड़कियों को पीटा गया वो इसलिए क्योकिं वो अपने ऊपर होने वाली छेड़छाड़ से परेशान थी, लड़कियों के साथ हुई मारपीट से सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है।

इस मामले पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया है। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, बिहार में बेटियाँ शिक्षण संस्थानों में भी महफूज़ नहीं हैं या कहें तो गुरुकुल में भी नीतीश कुमार के गुंडों का आतंक चरम पर है।

खुलेआम छेड़खानी के बाद स्कूल में घुसकर लड़कियों पर हमले हो रहे हैं, नीतीश जी बिहार में बहार है या गुंडाराज ?

उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि त्रिवेणीगंज कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में घुसकर 40 छात्राओं को मारने-पिटने की घटना निंदनीय है। सुशासन के साथ “बेटी पढाओ-बेटी बचाओ” वाली गैंग भी मस्त हैं।

गौरतलब हो कि स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की ने आरोपी मोहन दीवार पर अप्पतिजनक लिखने का विरोध किया। मगर आरोपी ने लड़की को ही दौड़ाकर पीटने लगा।

फिर क्या था लड़के के घर वालों और अन्य लोगों की एक भीड़ ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं और टीचरों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए बाद में एंबुलेंस से छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया।

गुजरात में यूपी बिहार वालों पर हमले हो रहे हैं और गंगा माँ का गुजराती बेटा चुप है, क्यों ?

बता दें कि बिहार पुलिस ने मारपीट करने वालों में से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई है।

मगर बिहार में हो रहे बेटियों की सुरक्षा पर नीतीश कुमार सिर्फ दिलासा देते नज़र आते है मगर एक बाद एक घटनाओं ने प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से हलचलें तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here