जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से वहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों से लेकर खास लोग तक कश्मीर की मौजूदा परिस्थिती के चलते परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं।

इन्हीं परेशानियों का सामना कर रही एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी उर्मिला मातोंडकर ने सरकार के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है। उनका कहना है कि कश्मीर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं बंद होने के चलते पिछले 22 दिनों से उन्हें अपने ससुराल वालों की ख़बर नहीं मिल पा रही है।

दरअसल, एक्ट्रेस के हसबैंड मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर बेस्ड मॉडल और बिजनेसमैन हैं, जो मुंबई में रहते हैं। जबकि मीर के पेरेंट्स जम्मू-कश्मीर में ही रहते हैं।

उर्मिला ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे सास-ससुर जम्मू-कश्मीर में रहते हैं। दोनों डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। आज 22वां दिन हो गया, ना मैं और ना मेरे पति उन लोगों से बात नहीं कर पा रहे हैं। हमे इस बारे में भी नहीं पता है कि उनकी दवाईयां घर पर हैं या खत्म हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को अमानवीय तरीके से हटाया गया है। इसे हटाए जाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हुआ है। इसके चलते कई लोगों का संपर्क अपने घरवालों से नहीं हो पा रहा है।

इससे पहले कश्मीर के मशहूर यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर उमर सलीम अख़्तर ने कहा था कि कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से मरीज़ों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया के सामने आकर उन्होंने दावा किया था कि 370 हटाए जाने के बाद से राज्य में कर्फ्यू लगा है, जिसकी वजह से मरीज़ों की हालत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने दावा किया था कि अगर हालात इसी तरह रहे तो कई लोग इलाज के अभाव में मर भी सकते हैं।

बता दें कि बीते 5 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का ऐलान किया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग करते हुए दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here