इलाहाबाद का नाम अब बदलकर प्रयागराज रख दिया गया है जिसपर कई लोग सवाल उठा रहें हैं । वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ इस फैसले से खुश हैं और विरोध करने वाले पर हमला बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वही लोग नाम पर बवाल मचा रहे हैं जिन्हें संस्कृति की समझ नहीं है। हमने जो किया है वो इतिहास का हिस्सा रहा है।

इस मामले पर फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा- पुराने नाम बदलने और सही नाम रखने का चलन शुरू हो ही गया है तो क्यों ना योगी आदित्यनाथ भी अब अजय सिंह बिष्ट हो जाएँ?

गौरतलब है कि योगी सरकार की ये नाम बदलो नीति कोई पहली बार नहीं सामने आई है। इससे पहले मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपध्याय किया गया था।

‘क्या शहर की तरह बैंक और हाईकोर्ट का नाम भी इलाहाबाद से बदलकर प्रयागराज रखा जाएगा?’

अब बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कुछ संतों ने उन्हें इलाहाबाद में ये प्रस्ताव दिया था। जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here