इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज कर दिया गया है। योगी सरकार की नाम बदलो नीति जारी है जिसका विरोध सभी विपक्षी दल कर रहें है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आलोचना करते हुए कहा कि नाम बदलने को लेकर आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है।

वहीँ अब इस मामले पर संगीतकार विशाल ददलानी ने बीआरडी अस्पताल को याद करते हुए लिखा- अगर गोरखपुर का नाम बदल दिया जाये तो क्या अस्पतालों में बच्चों को ऑक्सीजन मिल जायेगा?

गौरतलब है कि मुग़लसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ रख दिया है।

नाम बदलने का चलन है तो असली नाम ‘अजय सिंह बिष्ट’ पर लौट आओ CM, योगी का ढोंग कब तक चलेगा

मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद बीजेपी को चौतरफ़ा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी नेताओं से लेकर कई पत्रकारों ने सीएम योगी के नाम बदलने तक की नसीहत दे दी है।

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कुछ संतों ने उन्हें इलाहाबाद में ये प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी।

‘क्या शहर की तरह बैंक और हाईकोर्ट का नाम भी इलाहाबाद से बदलकर प्रयागराज रखा जाएगा?’

जिसके बाद सीएम योगी खुद मीडिया के सामने आए और बोले- जिन्हें संस्कृति की समझ नहीं वही सवाल उठा रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here