मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं। दिल्ली समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। मंदी के दौर में लोगों की जेब फिर ढीली हो रही है। प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ ही रखी है, मगर अब पेट्रोल-डीजल महंगा होने से माल ढुलाई भी महंगा होने जा रहा है। जिसका असर रोजमर्रा के सामानों पर पड़ेगा।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 22 पैसे की भारी तेजी के साथ 74.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 67.07 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दिल्ली में महानगरों में सबसे कम दाम हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 22 पैसे की तेजी के साथ 79.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 70.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

How Dare You Modiji : महंगाई बढ़ रही है, रोजगार छिन रहे है और आप ‘सब ठीक है’ बोल रहे हैं

कोलकाता में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़त के साथ 76.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे की बढ़त की तेजी के साथ 69.49 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे की बढ़त के साथ 77.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.91 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है।

नोएडा में पेट्रोल 75.61 और डीजल 67.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 73.81 और डीजल 66.23 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी हुई हैं। सऊदी की तेल कंपनी अमराको के तेल के कुओं पर हुए ड्रोन हमले के बाद से तेल की कीमतों पर पड़ा है। लेकिन जानने वाली बात ये भी है कि पिछले साल जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम थे तब भारत में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर बिका था।

3 COMMENTS

  1. थोड़े दिन के लिए प्याज महंगा क्या हो गया कि आफत जैसी आ गई, कोई ए क्यू नही पूछते कि शराब एक बार महंगा हो गया तो कम कभी नहीं होता है, फिर भी बदस्तूर पिए जा रहे हैं, अरे श्री मान आप लोग दारू नहीं पियोगे तो भी जिन्दा रहोगे।
    थोड़े दिन प्याज़ व टमाटर महंगा रहेगा लेकिन ऐसे दिन ज्यादा होते हैं कि प्याज़ व टमाटर 5 से 15 रू किलो ही रहते है.
    रही बात मीडिया की कि मीडिया हिन्दू और मुसलमान बेच रही है, या पैट्रोल बेच रही है ए आप लोग पहचानिए, मेरे समझ से मीडिया अच्छा कर रहा है।
    जय जवान जय किसान जय हिन्द।

  2. पाकिस्तान का 90 रुपया किलो टमाटर दिखाने वाले मीडिया
    भारत के 80 रुपया किलो प्याज दिखाओ खाते हो भारत का
    गाते पाकिस्तान का है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here