रोजगार में जहां पूरे देश में कमी दर्ज की जा रही है। सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्थ के चलते बेरोजगारी भी धीरे धीरे बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो लोगों में भरोसा पैदा करें कि स्थिति सामान्य हो जाएगी। मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रों को सलाह देते हुए नज़र आ रहें है कि वो पढाई के बाद नौकरी के पीछे ना भागे।

दरअसल सीएम योगी मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी के चौथे दीक्षांत समारोह के शिरकत करने पहुंचे थे। उन्हें जब छात्रों से बात करने का मौका मिला तो उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि उन्हें डिग्री मिलने के बाद नौकरी के पीछे भागने की जगह समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

गिरती अर्थव्यवस्था पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष बोले- 70 सालों में नकदी का ऐसा संकट कभी नहीं देखा

किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री शायद ही ऐसा बयान दें कि छात्रों को चाहिए की वो पढ़ाई पूरी कर नौकरी के पीछे ना भागे सामजिक कार्यों में लग जाये। क्या ऐसा आज के दौर में मुमकिन है? आज़ादी के ठीक बाद ऐसा हुआ भी। मगर आज़ादी के 70 साल जब भारत जैसा दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार बन चुका है।

ऐसे में सीएम योगी बढ़ती बेरोजगारी पर रामबाढ़ इलाज खोज कर लेकर आए है। उन्होंने छात्रों से बात करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह गुरुकुल की परंपरा को जीवित रख रहे हैं। इससे छात्रों को सच बोलने की प्रेरणा मिलती है और वह सही रास्ते पर चलते हैं।

उन्होंने आगे कहा इंजीनियरिंग के छात्र कई क्षेत्रों में अहम रोल निभा सकते हैं। छात्रों को ‘हर घर नल’ स्कीम की सफलता के लिए आगे आना चाहिए। इस स्कीम का लक्ष्य 2024 तक हर घर में पोर्टेबल पानी की सप्लाई करना है।

सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस नेता रुचिरा चतुर्वेदी ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा कि क्योंकि नौकरियां हैं ही नहीं…

योगी का दावा- 28 लाख युवाओं को मिला रोजगार, पूर्व IAS बोले- कितनी साफगोई से झूठ बोला जा रहा है

मगर सीएम योगी ने ये नही बताया कि आखिर युवा सामाजिक कार्य करेगा तो फिर वो अपना भविष्य कैसे बना पायेगा? क्या राज्य की सरकार उन युवाओं को योजना से जुड़ने के रोजगार देगी? ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी में राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर ऐसा बयान दिया हो।

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में रोजगार तो बहुत है मगर इसके लिए काबिल लोग नहीं है। हालाकिं आए दिन राजधानी लखनऊ की सड़कों पर रोजगार को लेकर विरोध प्रदर्शन होते रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here