नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने से पहले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा था। मगर मोदी सरकार में जितने जवान मारे गए वो पिछली सरकारों में मारे गए जवानों की संख्या से भी ज्यादा है। यहां तक पीएम मोदी के अचानक पाकिस्तान पहुँचने के बाद रिश्ते सुधरे नहीं और पठानकोट में हमला हो गया।

अब एक बार फिर बीते दिनों संबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बीएसएफ जवान का गला रेत कर हत्या कर दी गई।
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सवाल उठाये है। साथ ये भी पूछा कि आखिर वो कौन सी मज़बूरी है जो भारत पाकिस्तान के सामने कमजोर नज़र आ रहा है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा इसे पढ़िए। आपका ख़ून खौल उठेगा। प्रधानमंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियाँ हैं प्रधान मंत्री जी की?
इसे पढ़िए। आपका ख़ून खौल उठेगा।

प्रधान मंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियाँ हैं प्रधान मंत्री जी की?
बता दें कि जवान का सेना ने चुपके से पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को घर रवाना कर दिया,शहीद जवान हरियाणा के सोनीपत जिले का रहना वाला था। हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं।

कुमार का शव छह घंटे के बाद भारत पाक बाड़ के आगे मिल पाया क्योंकि पाकिस्तानी पक्ष ने सीमा पर संयंम बनाए रखने और बीएसएफ के खोजी दलों पर गोलीबारी न होना सुनिश्चित करने के आह्वान पर ‘कोई प्रतिक्रिया’ नहीं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here