नोटबंदी के दौरान बैन 500 व 1000 के नोट 99 फीसद बैंकों में वापस आ चुके हैं मगर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के हर रोज नए खुलासे से यकीन करना मुश्किल है। आखिर नोट बंद हो जाने के बाद भी कैसे कांग्रेस दफ्तर में पैसे पहुंचाए गए। आज पात्रा ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से पैसा जाता था।

भागवत ने कहा- आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस ने निभाई बड़ी भूमिका, पत्रकार बोलीं- अब ‘पात्रा’ का क्या होगा?

बीजेपी की तरफ से अधिकारिक तौर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है नोटबंदी के दौरान करीब 600 करोड़ रूपये कांग्रेस के दफ्तर पहुंचाए गए थे। पात्रा ने कहा कि कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज दिया गया। ईडी के अधिकारियों की माने तो ये मामला चोरी और हवाला लेनदेन का है।

इस मामले पर आप नेता विपिन राठौर ने कहा कि रुपया तौलने आप गए थे क्या संबित पात्रा जी ? यदि ऐसा कुछ था तो कार्यवाही क्यों नहीं हुई ? स्वघोषित चौकीदार क्या कर रहा था? निक्कमेपन की इंतहा है।

बता दें कि इससे पहले भी संबित पात्रा अपने बेतुके बयानों की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के पुरखों ने जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम तक जो पैसा लूट-लूट कर रखा था, ये सारे पैसे नोटबंदी के बाद कागज बन गए, और जब-जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी इन कागज के बोरों को देखते हैं तब-तब वह खून के आंसू रोते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here