पाकिस्तान के बालाकोट में मिग-21 से एयरस्ट्राइक हुई। जिसमें भारत ने अपना दम दिखाया मगर विमान ख़राब होने के चलते एक विमान क्रेश हो गया। जाबाज़ वायुसैनिक अभिनंदन क्रेश होने चलते ही पाकिस्तान में गिरफ्तार हो गए थे। जिसके बाद उनकी कुछ दिनों बाद रहाई हुई मगर मिग-21 लगातार देश के हर कोने में क्रेश होता रहा और सवाल लगातार उठते रहें।

अब वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा ने पुराने होते मिग-21 पर सवाल खड़े किए है। धनोवा ने कहा वायुसेना अभी भी 44 साल पुराने मिग-21 विमान उड़ा रही है, जबकि इतने साल बाद कोई अपनी कार तक नहीं चलाता।

उन्होंने कहा कि वायुसेना का मिग 21 विमान चार दशक से ज्यादा पुराना हो गया है। लेकिन अभी भी यह विमान वायुसेना की रीढ़ की हड्डी बना हुआ है। दुनिया में शायद ही कोई देश होगा जो इतना पुराना लड़ाकू विमान उड़ाता है।

वजह है वायुसेना के पास मिग 21 के विकल्प के तौर पर कोई विमान नहीं हैं। इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वायुसेना पूरे दमखम के साथ इसके भरोसे न केवल सरहद की हिफाजत करती है बल्कि दुश्मन की चुनौतियों का जवाब भी देती है।

बता दें कि जब वायुसेना अध्यक्ष ये बात कह रहें थे तब एयरफोर्स ऑडिटोरियम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूद थे।वो वायुसेना के आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण को लेकर हो रहे सेमीनार का शिरकत करने पहुंचे हुए थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here