योगी सरकार का दावा है कि वो एनकाउंटर के जरिए प्रदेश को अपराधमुक्त बना रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि ‘एन्काउंटरवाली’ सरकार ने अपराधियों की जगह महिलाओं को आतंकित कर दिया है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ‘एन्काउंटरवाली’ सरकार बताते हुए ट्वीट किया है कि ”प्रदेश में कहीं कोचिंग की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या हो रही है, तो कहीं भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला सरकार से निराश होकर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर रही है। क्या यही है ‘एन्काउंटरवाली’ सरकार का ख़ौफ़ कि अपराधियों की जगह आज नारी आतंकित हो रही है।”


बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपराध इस कदर अपने पैर पसार चुका है कि दरोगा की बेटी भी सुरक्षित नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिनदहाड़े MA की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

छात्रा इलाके के दरोगा मेहरबान अली बेटी थी। वह अपनी बहन के साथ कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी एक तरफा प्यार मे पागल युवक ने छात्रा को रोककर पहले गाली-गलौज की, फिर सिर मे गोली मार दी।

वही रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की थी। महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। आरोप है कि विधायक पक्ष की तरफ से पीड़ित महिला के परिवार पर हमला किया गया, जिसमें घायल पीड़िता के पिता अस्पताल में मौत हो गई है।

इस मामले में योगी सरकार की शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने सर्वोच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करनेवाली दुष्कर्म की पीड़िता के पिता की ‘पुलिस कस्टडी’ में दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखदायी है।

इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here