देश में एक तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर जनता में भारी गुस्सा है। वहीँ मोदी सरकार ने एक बार फिर से फिर से दामों में वृद्धि कर दी है। पेट्रोल के दाम में 23 पैसे की वृद्धि हुई है जबकि डीजल में 22 पैसे का इजाफा हुआ है।

इस मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार को ये बता देना चाहिए की वो महंगाई लाकर वो विकास करेंगें।

अखिलेश ने कहा है कि बीजेपी सरकार खुद पर बहुत गर्व करती है आज भी जब विपक्षी दलों ने भारत बंद की घोषणा की तब भी सरकार ने तेल की दाम बढ़ा दिए है। सरकार ये कह सकती है महंगाई लाकर वो विकास लायेंगें।

 

गौरतलब हो की पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में आज मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत 21 दलों ने भारत-बंद का ऐलान किया है। इसी दौरान पेट्रोल के दाम में 23 पैसे की वृद्धि हुई है जबकि डीजल में 22 पैसे का इजाफा हुआ है।

इन नए दामों के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 88 रुपये 12 पैसे पहुंच गया है।

वहीं, डीजल के रेट में भी राहत नहीं मिली है। आज इसके दाम में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 72 रुपये 83 पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जबकि मुंबई की बात की जाए तो यहां एक लीटर डीजल का रेट बढ़कर 77 रुपये 32 पैसे हो गया है।

बता दें की 2013 के मुकाबले मोदी सरकार 105% पेट्रोल पर और 331% डीजल के दाम बढ़ा चुकी है। सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार 10 बार से ज़्यादा एक्साइज ड्यूटी लगा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here