पिछले दिनों एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी बताई गई थी। कांग्रेस, आप और समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी चंदे के मामले इनके बाद आती हैं।

बीजेपी को सत्ता में रहने पूरा फायदा मिला रहा है। तभी तो फाइव स्टार बीजेपी मुख्यालय के बाद बीजेपी अब हर जिले में बीजेपी दफ्तर खोलने जा रही है।

देश में एक तरफ तेल के दाम लगातार बढ़ रहें है महंगाई आसमान छू रही है। एक के बाद एक बैंक घोटाले हो रहे हैं , अर्थव्यस्था खतरे की तरफ बढ़ रही है, आम जनता के दिन बुरे चल रहे मगर बीजेपी के अच्छे दिन चल रहे है।

नई दिल्ली स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर भारतीय जनता पार्टी का एक विशाल मुख्यलाय है। अब कुछ ही दूरी पर एक और मुख्यालय बनाया गया है।

रवीश कुमार के नाम पर सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल, रवीश बोले- ये अमित शाह की झूठी साइबर फैक्ट्री का कमाल है!

इतने बड़े ऑफिस के बाद भी बीजेपी को क्या ज़रूरत थी की एक ही शहर में दूसरा दफ्तर खड़ा करने की? उसे भी जिला मुख्यालय का नाम दिया जा रहा है।

आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के करोलबाग में पहला जिला मुख्यालय का उद्घाटन  करते हुए हुए कहा कि हमने तय किया था देश के हर जिले में आधुनिक कार्यालय का निर्माण होगा और मुझे कहते हुए हर्ष हो रहा है कि चिन्हित 585 जिलों में से 487 जिलों में कार्यालय बनाने कि कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

जनता को ये ज़रूर देखना चाहिए की उन्हें अपनी समस्या को सुलझाने के लिए किसी राजनीतिक दल के दफ्तर करवाना है की सरकारी दफ्तरों में जहां असल में जनता की समस्याओं का हल होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here