भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त पर गुरुवार को वायरल हुए ऑडियो से पुख्ता मोहर लग गई है। छत्तीसगढ़ की रमन सरकार के बेहद करीबी माने जाने वाले बाबा और कांग्रेस विधायक के बीच इस ऑडियो बातचीत से सियासी गलियारों में तूफान मच गया है।

इस ऑडियो से कांग्रेस विधायकों को भाजपा पर खरीदने का सीधा आरोप लग रहा है। ये बातचीत कंबल बाबा और कांग्रेस विधायक चिंतामणि महराज के बीच हुई है।

इस ऑडियो में कंबल बाबा साफ तौर पर विधायक खरीदने की बात करते हुए सुने जा सकते हैं। बाबा ने कांग्रेस विधायक चिंतामणि महराज को बीजेपी में शामिल होने की पेशकश की और इसके लिए उन्हें मंत्री पद तक का लालच दे दिया।

अमित शाह हुए बेनक़ाब, कांग्रेस नेता को 10 करोड़ और मंत्री पद का लालच देकर BJP में किया शामिल

इसपर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता देवेन्द्र यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये हैं। देवेन्द्र ने ट्वीट में लिखा कि, “लोग दिवाली पर कपड़े और सामान खरीदते हैं, भ्रष्ट भाजपा अपने भ्रष्टाचार से अर्जित पैसों से विपक्षी विधायक खरीदने में लगी हुई है।”

भिलाई के मेयर देवेन्द्र यादव ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, “15 साल अगर सच में विकास किया होता तो आज भाजपा की रमन सिंह सरकार को विपक्षी विधायकों को 10 करोड़ और लाल बत्ती का लालच देने की जरुरत नहीं पड़ती।” बकौल देवेन्द्र भाजपा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करके विधायक खरीदने का धंधा चला रही है।

उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा, “कांग्रेस विधायकों को 10 करोड़ देने का प्रलोभन भाजपा दे रही है, सवाल यह है कि इतने पैसे कोई अपने घर से तो देगा नहीं। यकीनन भ्रष्टाचार कर जनता से लूटे पैसों का प्रयोग हो रहा है।”

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके कांग्रेस छोड़कर अमित शाह और सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। रामदयाल उइके को बीजेपी में शामिल करने के लिए बीजेपी ने रामदयाल को 10 करोड़ रुपए दिए और मंत्री पद का वादा किया है।

राजस्थान के बाद अब गुजरात में BJP को लगा बड़ा झटका, शंकर सिंह वाघेला के ‘बेटे’ ने छोड़ी पार्टी

इस बात की पुष्टि कंबल बाबा और कांग्रेस विधायक चिंतामणि बातचीत से हुई है। ये कोई नई बात नहीं है जब भाजपा विपक्षी विधायकों को धनबल से खरीद रही है।

भाजपा ने यही काम मणिपुर और गोवा में भी किया था और कर्नाटका में भी कांग्रेस और जेडीएस के विधायक खरीदने की नाकाम कोशिश की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here