उन्नाव गैंगरे.प पीड़िता की माँ ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि विधायक के लोग जिम्मेदार है। ये लोग पिछले कई दिनों से धमकी दे रहे थे। जब भी हम कोर्ट जाते तो कहते थे कि वह भले जेल में है, लेकिन उनके आदमी बाहर हैं। वह जेल के अंदर मोबाइल फोन यूज किया करता था, हमें न्याय चाहिए।

दरअसल उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रे.प का आरोप लगाने वाली पीड़िता जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। रविवार को एक उलटी दिशा से आए एक ट्रक ने उस कार में सीधे सामने से टक्कर मार दी जिसमें पीड़िता अपने वकील, मौसी और चाची के साथ जा रही थी।

हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौ.त हो गई। जबकि पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है। उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पीड़िता के वकील की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं इससे पहले कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लग चुका है कि वो पीड़ित परिवार को धमकी देते रहें है। वहीं इससे पहले पीड़िता की बहन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में हादसे के लिए विधायक कुलदीप सेंगर को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस इस मामले में ह.त्या की साजिश और हादसा, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

गौरतलब हो कि उन्नाव गैंगरे.प पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था। जहां वो अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी।

बता दें कि बीजेपी विधायक होने के चलते सेंगर को गिरफ्तार करने में देरी लगी थी। सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था। कुलदीप सेंगर उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here