उन्नाव मामले पर योगी की पुलिस से सवाल करना बाराबंकी की रहने वाली 11वीं की छात्रा को महंगा पड़ गया है। ख़बर है कि डर के चलते छात्रा के परिजनों ने उसे स्कूल जाने से रोक दिया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा की चिंता है, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

छात्रा के परिजनों ने तय किया है कि सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल से बात करने के बाद ही वो ये तय करेंगे कि छात्रा को दोबारा कबसे स्कूल भेजा जाए। छात्रा के पिता के मुताबिक, ‘मेरी बेटी अभी छोटी और भोली है। उसने जो कुछ भी न्यूज पेपर में पढ़ा और टीवी पर देखा वही सब कह दिया। उसने अच्छा बोला और स्कूल के बच्चों ने उसका उत्साह बढ़ाया।’

उन्नाव केस पर योगी की पुलिस से सवाल करने वाली मुस्लिम छात्रा पर ख़तरा! डर से स्कूल जाना किया बंद

इस पर कांग्रेस नेता राधिका खेरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- अब कहाँ किसी पे इतना यक़ीन लाया जाए, कहाँ किसी को हाल-ए-परेशान सुनाया जाए! इन सांपों से कैसे बचेंगी बेटियाँ, सत्ता के पास ना अफ़सोस है, ना समाधान है! सुना था सभी भक्त चौक़ीदार बन गए, जाने फिर भी क्यों इतने ख़ौफ़ हैं!

बता दें कि दो दिन पहले बाराबांकी के आनंद भवन स्कूल की 11वीं की छात्रा मुनिबा किदवई ने उन्नाव गैंगरेप को लेकर यूपी पुलिस से ऐसे सवाल पूछे थे कि पुलिस को चुप्पी साधनी पड़ गई थी। छात्रा के सवालों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसे कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया था।

मनमोहन ने ‘निर्भया’ को इलाज के लिए सिंगापुर भेज दिया था, मोदी ‘उन्नाव की बेटी’ को दिल्ली तक नहीं ला रहे

छात्रा ने पुलिस से पूछा था, ‘अगर पीड़ित आम आदमी है तो हम प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन अगर वह नेता है और ताकतवर शख्स है तो उसका विरोध कैसे किया जा सकता है? हम यह जानते हैं कि अगर हम किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here