महिला सुरक्षा के मामले में भारत की स्थिति दुनियाभर के देशों के मुकाबले बेहद ख़राब है। ऐसे में सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह इस समस्या से निपटने के लिए कड़ा रुख़ अपनाए। लेकिन ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा। सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ही महिला सुरक्षा के मोर्चे पर सबसे बड़ा रोड़ा बन गए हैं। हद तो ये है कि BJP नेताओं से अब उनके घर की महिलाएं भी सुरक्षित नहीं।

ताज़ा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। जहां गुरुवार को महरौली ज़िले के BJP प्रमुख आजाद सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपनी पत्नी एवं दक्षिण दिल्ली की पूर्व मेयर की ज़ोरदार पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि ये घटना वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर के साथ एक चुनावी तैयारी को लेकर हुई बैठक के बाद हुई।

बैठक में मौजूद बीजेपी नेताओं ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से कलह चल रहा है और सिंह ने पत्नी सरिता चौधरी से तलाक के लिए मामला दायर किया हुआ है। दोनों के बीच यही कलह उस वक्त सामने आ गई जब पार्टी की बैठक में दोनों का सामना हो गया। पार्टी की बैठक के बाद सिंह जैसे कार्यालय से बाहर निकले तो उन्होंने पत्नी सरिता चौधरी पर हमला बोल दिया।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में बीजेपी नेता साफ़ तौर पर अपनी पत्नी सरिता चौधरी पर हमला करते नज़र आ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता विकास योगी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘और ये महिला, जिसको थप्पड़ मारा है, ये ही दिल्ली में भाजपा की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना की इंचार्ज है। अब सोचो भाजपा वाले कैसे महिलाओं की इज्जत करते हैं’।

हालांकि इस घटना के बाद आज़ाद सिंह के ख़िलाफ़ पार्टी ने कार्रवाई की है। पार्टी महासचिव राजेश भाटिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर सिंह को महरौली जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है और घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here