कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार को माल्या के मामले पर जमकर खरी खरी सुनाई।

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले विजय माल्या लंदन में कहता है कि हिंदुस्तान से भागने से पहले अरुण जेटली के साथ मेरी मीटिंग हुई और उनको मैंने बताया कि लंदन जा रहा हूं।

राहुल ने कहा कि माल्या जी भाग गये और अरुण जेटली जी ने उनको भागने दिया। मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान के युवाओं का 9000 करोड़ रुपया चोरी करके ले गया। चौकीदार चोरी कर गया और सब देखते रह गए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश सबसे आगे निकल गया है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बलात्कार, शोषण में नम्बर वन बन गया है। उधर प्रधानमंत्री जी घोषणा करते हैं, खोखले वायदे करते हैं। वो वहां कहते हैं यहां रिपीट होता है।

राहुल बोले कि मध्य प्रदेश के युवाओं से पूछो कि क्या करते हो तो कहते हैं कि कुछ नहीं करते। बस योजनाओं के बारे में सुनते हैं, घोषणाएं सुनते हैं हमें कुछ नहीं मिलता।

राफेल पर पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी ने स्वयं एचएएल से राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट छीना और अपने मित्र अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट दिया| जब प्रधानमंत्री जी पेरिस गये तब उनके प्रतिनिधिमंडल में अनिल अंबानी थे, उन पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है।

अंबानी जी ने जिंदगी में कभी हवाई जहाज नहीं बनाया लेकिन अंबानी जी और चौकीदार के बीच दोस्ती है। 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज यूपीए सरकार ने खरीदा था, वही हवाई जहाज नरेन्द्र मोदी जी ने 1600 करोड़ रुपये में खरीदा है।

संघ पर भी बोला हमला  

राहुल ने कहा कि भाजपा का जो मुख्य संगठन है आरएसएस, उसमें महिलाओं के लिये जगह ही नहीं होती। कांग्रेस पार्टी में हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जगह देना चाहते हैं अगर नेता आपके बीच में नहीं आयेगा तो वो नेता नहीं रहेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश साल के आखिर में चुनाव होने है राहुल गांधी होने विधानसभा चुनावों में किसानों के लिए कर्ज माफ़ी की बात कही है। वहीँ राहुल ने इस बार सूबे के सीएम शिवराज सिंह के शासनकाल में बिगड़े कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here