कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने बेतुका बयान दिया है। संबित पात्रा ने राहुल का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के पुरखों ने जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम तक जो पैसा लूट-लूट कर रखा था।

ये सारे पैसे नोटबंदी के बाद कागज बन गए, और जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी इन कागज के बोरों को देखते हैं और खून के आंसू रोते हैं।

कांग्रेस सांसद सिंधिया बोले- जो बात हम संसद से सड़क तक कहते आ रहे थे कि ‘नोटबंदी’ एक गलत फैसला है वो अब साबित हो गया

सोशल मीडिया पर पात्रा के इस बयान पर लोगों ने उनपर सवाल उठाये। मेवाराम गुर्जर दस जनपथ में पुराने वाले नोटों का जखीरा पड़ा है।

संबित पात्रा जी जानते हैं तो पुलिस क्यों नहीं जानती। छापा मारो छापा, जनता को उल्लू समझे हो का?

विक्रम ने लिखा ये कैसा अजीब सा लॉजिक  है नोटबन्दी कि असफलता को छुपाने का ? पढ़े लिखों की तरह जवाब दो फैक्ट्स के साथ।

गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सही बात कही थी कि 70 साल में जो कोई नहीं कर पाया, उसे वो करेंगे। आज यह बात सही साबित हुई।

काश ! आज रात PM मोदी टीवी पर आकर RBI की रिपोर्ट पढें और कहें मैंने देश को ‘उल्लू’ बनाया था : रवीश कुमार

जो पिछले 70 साल में किसी ने नहीं किया वो उन्होंने कर दिखाया और भारत की अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं। मोदी जी को यह जवाब देना है कि उन्होंने आम लोगों से पैसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े क्रोनी कैप्टलिस्ट को क्यों दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here