बिहार में रेप की बढ़ती वारदातों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार और मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में हाल में हुई रेप की कई वारदातों की ख़बर को संलग्न करते हुए कहा कि बिहार में ‘बलात्कार राज’ है लेकिन इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही।

उन्होंने लिखा, “बीजेपी-जेडीयू के शासन में पूरे बिहार में गैंगरेप की वारदातें हो रही हैं, लेकिन इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही। इसकी वजह यह है कि राज्य में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी सत्ता में नहीं है।

साथ ही उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या यह इत्तेफ़ाक़ है कि सारी गैंगरेप की वारदातें बीजेपी शासित राज्यों में हो रही हैं”?

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाबालिग लड़की से जुड़े रेप का एक डाटा ट्विटर के ज़रिए साझा किया था। जिसके मुताबिक, साल 2016 में 19 हजार 675 नाबालिग से रेप की वारदातें हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में नाबालिग से रेप के मामले में हुई वृद्धि को शर्मनाक बताया था।

बता दें कि बीजेपी शासित राज्यों में हो रही रेप की वारदातों को लेकर बीजेपी इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप मामले में बीजेपी नेताओं द्वारा आरोपियों को बचाने की कोशिश और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए गैंगरेप में बीजेपी विधायक के आरोपी होने पर बीजेपी को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here