मुकुल रॉय, नारायण राणे, सुखराम ये वो नाम हैं जिनपर सैकड़ों करोड़ का भ्रष्टाचार का आरोप है लेकिन इन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली और ये नेता अब भ्रष्टाचार मुक्त हैं। यानि ये सभी बीजेपी नेता अब शुद्ध हो चुके हैं। इनपर अब कोई ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बात की तस्दीक खुद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राव दानवे पाटिल ने कर दी है।

मोदी सरकार में मंत्री राव दानवे पाटिल ने BJP की पोल-पट्टी खोलते हुए बुधवार को महाराष्ट के जालना में बयान दिया कि, “यह भारतीय जनता पार्टी है। हमारे पास वाशिंग मशीन है। दूसरी पार्टी के कचरे को पार्टी में लेने से पहले वाशिंग मशीन में डालकर साफ़ करते हैं फिर अपनी पार्टी में लेते हैं।”

एक बेटी ने रोकर अपील की- मेरी जान को BJP नेता से खतरा है फिर भी CM योगी ने अनदेखी की : स्वाति

अबतक जिस बात को विपक्षी नेता और सोशल मीडिया पर जनता बोलती थी उसकी बात को (बीजेपी वशिंग मशीन) की बात खुद बीजेपी नेता ने कही। केंद्रीय मंत्री दानवे पाटिल ने आगे कहा कि, बीजेपी के पास गुजरात का निरमा वाशिंग पाउडर है, जिससे वह कचरे को स्वस्छ करते हैं।

राव दानवे पाटिल मोदी सरकार में मंत्री हैं। केंद्र में मंत्री बनने से पहले भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष थे। मंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। दानवे पाटिल आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को महाजनादेश यात्रा सभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदीराज में अर्थव्यवस्था 70 साल के सबसे बुरे दौर में, साक्षी बोलीं- अब सिर्फ मनमोहन ही बचा सकते हैं

ये बात भी गौर करने वाली बात है कि बीजेपी ने इस तरह से अपना पीआर किया है कि जनता भी ये मान जाती है कि बीजेपी से भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी है। जबकि BJP में दूसरी पार्टियों ने आए भ्रष्टाचारी नेताओं की भरमार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here